Atal Pension Yojana Benefits 2024: क्या पति की मौत के बाद पत्नी को पेंशन मिलेगी

अटल पेंशन योजना की शुरुआत 2015 को किया गया । एक पेंशन योजना है इस  योजना में 60 साल तक की उम्र के बाद तक निवेश करना होता है  जब  आवेदक 60 वर्ष तक पहुचता है  तब आवेदक को हर महीने  1000 से ₹5000 पेंशन मिलती है। जाने Atal Pension Yojana Benefits को पूरा पढे ।

Atal Pension Yojana Benefits
Atal Pension Yojana Benefits

अटल पेंशन योजना क्या है

कोई कोई भी व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष इसमें निवेश योजना का लाभ उठा सकते हैं इस योजना में काम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा

अटल पेंशन योजना(Atal Pension Yojana Benefits) 2024 मे नये अपडेट क्या है

यह योजना भारत सरकार की एक बेहतरीन योजना है जो कम निवेश पर अधिक पेंशन की सुविधा प्रदान करती है। इस योजना के तहत, आप 60 वर्ष की आयु के बाद प्रति माह ₹5000 से लेकर ₹10000 तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। आपकी पेंशन की राशि आपकी निवेश की गई रकम पर निर्भर करती है। इस तरीके आप Atal Pension Yojana Benefits उठा सकते है।

योजना का नामअटल पेंशन योजना(Atal Pension Scheme)
कब शुरु किया गया1 जुलाई 2015
किसने शुरु कियाप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
लाभार्थी18 वर्ष से 40 वर्ष के लाभार्थी
आवेदन का प्रकारऑनलाईन
Atal Pension Yojana Benefits1000,2000,3000,4000,5000 रुपये मसिक पेंशन
योग्यता
उद्देश्य उम्र 18 से 40 वर्ष लाभार्थी कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा
मंंत्रालयवित मंत्रालय
दस्तावेजआधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक और पास पोर्ट फोटो
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.npscra.nsdl.co.in/
फॉर्म डाउनलोडdownload

अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना जिससे पेंशन स्कीम के तहत वृद्धावस्था में व्यक्ति आरामदायक जीवन जी सके ।

इसे दूसरे शब्दों में कहें अटल पेंशन योजना के द्वारा 60 वर्ष व्यक्ति को हजार रुपये ₹2000 ₹3000 ₹4000 मासिक पेंशन के गारंटी प्रदान करना है

अटल पेंशन योजना में कितना पैसा जमा करना पड़ता है

इस योजना का लाभ [Atal Pension Yojana Benefits] उठाने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए जो भी व्यक्ति अपने रिटायरमेंट पर ₹5000 पेंशन के रूप में पाना चाहता है उसे हर महीने 200 ₹10 निवेश करना होगा यानी हर दिन 7 रुपए । वहीं अगर हजार रुपए महीने पेंशन पाने के लिए महीने के सिर्फ ₹42 हर महीना जमा करना होगा।

अटल पेंशन योजना के नियम क्या है

  • अटल पेंशन योजना का लाभ[Atal Pension Yojana Benefits] उठाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए

अटल पेंशन योजना के लिए निवेशक को कम से कम 20 वर्ष तक निवेश करना होगा

अटल पेंशन योजना की धनराशि को 60 साल से पहले नहीं निकाल सकते

हां, पेंशन योजना का लाभ 60 वर्ष पूरा होने के उपरांत प्रात ही टेंशन से निकाल सकते हो लेकिन आप परिहार अपवादित परिस्थितियों लाभार्थी की मृत्यु अथवा ला इलाज बीमारी होने पर 60 वर्ष की उम्र से पहले पैसा निकाल सकते हैं

अटल पेंशन योजना 60 वर्ष होने पर हर महीने ₹1000 से लेकर ₹5000 तक पेंशन मिलती है ।

अटल पेंशन योजना कितने दिन बाद बंद हो जाता है

योजना के लाभार्थी मासिक किस्त देना बंद कर देते हैं तो उनका खाता दिन के अंदर बंद कर दिया जाएगा

6 माह बाद खाता फ्रीज कर दिया जाएगा

12 महीने बाद खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा

24 मवाद खाता बंद कर दिया जाएगा

अटल पेंशन योजना को एक बार शुरू करने पर आप किसी भी समय उसे बंद करवा सकते हैं योजना कम से कम 42 साल तक हर महीने प्रीमियम जमा करना होता है अटल पेंशन योजना को बंद करने के लिए आपको फॉर्म अप्लाई करना होता है अप्लाई फॉर्म अप्लाई के कुछ दिन बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाता है इस तरीके से योजना को बंद करवा सकते हैं ।

अटल पेंशन योजना की अधिकतम आयु क्या है

अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष है इसलिए पेंशन मैं निवेशकों को 20 वर्ष तक राशि निवेश करना और 60 वर्ष के उपरांत को पेंशन के रूप में राशि मिलने लगेगी ।

अटल पेंशन योजना की APY e-PRAN / Transaction Statement View (ट्राजेक्शन स्टेटमेन्ट ) देखने के लिए क्लिक करे- Transaction Statement View

FAQs

पति की मौत के बाद पत्नी को पेंशन मिलेगी

अगर आवेदक की मृत्यु साल के बाद हो जाती है तो पेंशन का हक उसकी बीवी को मिल जाता है । दोबारा से मिलता है अगर रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों की मृत्यु हो जाती है तब पेंशन का आधार सब उसकी बीवी को मिल जाता है

इस योजना का लाभ उठाने वाले आवेदक को एक ग्राहक केवल एक ही अटल पेंशन योजना खाता खोल सकता है एक से अधिक खाता खोलने की अनुमति नहीं है

अटल पेंशन योजना में बीमा होता है क्या

इस योजना में शामिल होने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष है सरकार न्यूनतम पेंशन नियत गारंटी प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अंश दाताओं को 330 रुपए वार्षिक प्रीमियम भुगतान करने पर ₹200000 का जीवन बीमा का लाभ मिलेगा।

What is Atal Pension Yojana Benefits

Atal Pension Yojana Benefits

Atal Pension Yojana के तहत 60 वर्ष व्यक्ति को हजार रुपये ₹2000 ₹3000 ₹60 वर्ष व्यक्ति को हजार रुपये ₹2000 ₹3000 ₹4000 मासिक पेंशन के गारंटी प्रदान करना है

इन्हे भी पढे –

5th National Online Quiz Yojna Apply Online | Quiz खेलो और लाखो कमाओ।

Hello friends, my name is Kuldeep Rana, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to government scheme,Earn money online through this website.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment