Mera Ration 2.0: Mera Raiton App पहले से ही मैजूद है। परन्तु Mera Raiton 2.0 App को नये शिरे से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत Mera Ration 2.0 को लाया गया। इस ऐप मे अन्य कई सुविधाओ को जोडा गया है , जिससे आप घर बैठे मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन के माध्यम राशन कार्ड मे अपने परिवार के सदस्य का नाम जोडना , हटाना या राशन को ट्रेक करना इत्यादि जैसी जैसे फिचर का यूज कर अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है।
पोस्ट का नाम | Mera Raiton 2.0 App [2024] लॉंच घर बैंठे नाम जोडे़ और हटाये |
किसके द्वारा लॉच किया गया | भारत सरकार |
सब्सिडरी योजना | वन नेशन वन राशन कार्ड |
लाभार्थी | देश के सभी परिवार जिनके पास कार्ड है |
ऐप डाउनलोड | Download |
ऐप का नाम | Mera Raiton 2.0 |
पुराना नाम | Mera Raiton |
अधिकारिक वेबसाइट | nfsa.gov.in |
वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत भारत के सभी राशन कार्ड धारकों को कम दरों पर राशन उपलब्ध कराना है। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत सभी लाभार्थियों को देश के किसी भी कोने में अपने नज़दीकी कोटे की दुकान से खद्धान्न का लाभ बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण के जरिए योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को कम कीमतों पर चावल तथा गेहूं और अन्य सामग्री का लाभ मिलेगा।
मेरा राशन 2.0 ऐप
Mera Raiton 2.0 APP मे आवेदन करने के लिए तथा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए मेरा राशन 2.0 ऐप डाउनलोड करें और घर बैठे मेरा राशन 2.0 मे मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं।
Mera Raion 2.0 App के तहत मिलने वाले लाभ
Manager Family Details
Mera Raiton 2.0 App अप के लाभार्थी अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी को उन्हें मैनेज कर सकते हैं जैसे अपने परिवार के किसी भी सदस्यों को जोड़ना हटाना इत्यादि कर सकते है।
Ration Entitlements
इसके तहत लाभार्थी अपने परिवार में मिलने वाले राशन की सूची तथा उसे कितना राशन मिलेगा कितने रेट में मिलेगा की जानकारी को जान सकता है
Track My Ration
Track my Ration के तहत आप Mera Raiton 2.0 App अप के तहत घर बैठे राशन को अपने घर करवा सकते हैं इसकी जानकारी ट्रैक माय राशन से लोकेट कर सकते हैं कि मेरा राशन कहां पहुंचा है और कितना टाइम लगेगा।
My Grievances :-
Mera Raiton 2.0 App अप इस्तेमाल करते समय आपको किसी प्रकार की समस्या होने पर आप माइग्रेशन जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत के समाधान हेतु उसे पढ़ सकते हैं ।
Sale Receipt :-
Mera Raiton 2.0 App अप के तहत अगर आप राशन लेते समय कोटे की दुकान से राशन रिसिप्ट लेना भूल जाते हैं इस ऐप के माध्यम से राशन रिसिप्ट कोड डाउनलोड कर सकते हैं।
Benefits Received From Government :-
इस टैब के तहत भारत सरकार के तहत भविष्य मे मिलने वाले सभी लाभ या जानकारी को इस टैब पर देख सकते हैं। सरकार द्वारा योजना के तहत लाभप्रद जानकारी इस टैब मे ऐड किया गया है । आप इस टैब के जरिए अपने आप को आपडेट कर सबसे पहले योजना का लाभ उठा सकते है ।
Ration Card Transfer :-
ट्रांसफर राशन कार्ड अगर आप अपना राशन कार्ड ट्रांसफर अपने परिवार के किसी दूसरे व्यक्ति के नाम करना चाहता है तो वह इस ऐप के माध्यम से परिवार किसी भी व्यक्ति नाम राशन कार्ड ट्रांसफर कर सकते है।
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई वन नेशन वन राशन कार्ड योजना भारत के सभी लाभार्थियों के लिए महत्वपूर्ण योजना है इस योजना की शुरुआत 1 जून 2020 को की गई। योजना का अधिक से अधिक लाभार्थियो को मिले इसलिए सरकार द्वारा Mera Raiton 2.0 App लांच किया गया ।
इस योजना का लाभ एक राज्य से दूसरे राज्य मे नौकरी के लिए जाने वाले लोगों को वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत लाभ मिलेगा। जिन्होनें अपना राशन कार्ड अपने गांव तथा अपने शहर में बनवाया है , वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत योजना का लाभ देश के किसी भी कोने में रहकर अपने नजदीक राशन कोटा की दुकान से कम दरों पर राशन प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए भारत सरकार द्वारा Mera Raion 2.0 मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। Mera Raion 2.0 मोबाइल ऐप के इस्तेमाल से सभी राशन कार्ड धारक वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में आवेदन कर सकते योजना का लाभ उठा सकते हैं।
राशन कार्ड
राशन कार्ड आवश्यक दस्तावेज है। जिसको भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है जिसके भारत के सभी राशन कार्ड धारकों को कम दरों पर अनाज ,मिट्टी का तेल, रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीददारी करने मे मदद करता है। वे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर या जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर घर चलाने के लिए खाद्य पदार्थ की सामग्री खरीदने में असक्षम होते हैं राशन कार्ड उन लोगों के लिए अधिक मददगार है। राशन कार्ड से जूडी और अधिक जानकाारी के लिए ऱाशन कार्ड विकिपीडिया पर जाए ।
राशन कार्ड के प्रकार
गरीबी रेखा से ऊपर एपीएल(APL) राशन कार्ड
एपीएल राशन कार्ड वह राशन कार्ड है जो भारत में रहने वाले वो लोग शामिल हैं, जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा से उपर रह कर करते है। एपीएल(APL) राशन कार्ड उन परिवार को जारी किए जाते हैं ।
गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल(BPL) राशन कार्ड
बीपीएल राशन कार्ड भारत के उन उन परिवार के लिए जारी किए जाते हैं जो अपना गुजर बसर गरीबी रेखा से नीचे रह कर करते है। बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारो को जारी किए जाते है।
अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्ड
अंत्योदय रोशन कार्ड के तहत भारत के वे लोग गरीब से भी गरीब लोग शामिल है । जो लोग इतने गरीब कि अपना खधान्न योजना के लाभ लिए बिना नही अपने घर का खाना पूर्ति नही कर सकते है।
प्राथमिक घरेलू पीएचएच राशन कार्ड
प्राथमिक घरेलू राशन कार्ड उन परिवारो को जारी किया जाता है , जो परिवार राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मापदंड को पुरा करते हैं। वे सभी परिवार प्राथमिक घरेलू राशन कार्ड का लाभ उठा सकते है। उस परिवार के सभी सदस्यों को 5 किलो प्रतिमाह राशन लेने का अधिकार है।
इन्हे भी पढे़ सरकारी योजनाओ से जुडी सभी जानकारी सबसे पहले पढने और उनका लाभ लेने के लिए https://trendingguy.com/ पर जाये ।
Frequently Asked Questions
UP Ration Card NFSA पात्रता सूची में अपना नाम कैसे खोजें?
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग
- उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग के होम पेज पर राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करे।
- अब अपके सामने राशन कार्ड की पात्रता सूची जिला वाइज खुल जायेगी
- राशन कार्ड की पात्रता सूची सूची मे आप राशन कार्ड नंबर से अपना नाम सर्च कर सकते है।
- या जिला – ब्लाक – गांव – अपना नाम इस तरीके से अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
Mera Ration 2.0 ऐप कैसे खोलें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाए
- सर्च बार में mera ration सर्च करें
- mera ration Application को इंस्टाल करे
- open पर क्लिक करें।
राशन कार्ड देखने का ऐप कौन सा है?
जानकारी के लिए आपको बता दे, राशन कार्ड देखने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन Mera ration 2.0 / उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग का इस्तेमाल कर सकते है। आप घर बैठे राशन कार्ड संबंधित सभी जानकारी को देख पायेगे इससे आपके समय की बचत होगी।
मोबाइल से अपना राशन कार्ड कैसे बनाएं?
मोबाइल से अपना राशन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये । उसके बाद डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करे। फॉर्म डाउनलोड के बाद उसमे मागी गयी जानकारी को भर दे।