CM Maiya Samman Yojana Ki Pahli Kist 2024 :मुख्यमंत्री नया सम्मान योजना के तहत बड़ी अपडेट देखने को मिल रही है जी हां हम आपको बता दें मुख्यमंत्री माया संबंधी योजना के तहत रक्षाबंधन को 19 अगस्त 2024 को पहले 1000 रुपए की किस्त मिलने का ऐलान किया गया था जो आज 16 2024 झारखंड हेमंत सोरेन झारखंड के माताओं के खातों में एक ₹1000 रुपए मिलना शुरू हो गया है । झारखंड के माता और बहनों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है लिए इसी के साथ विस्तार से जानते है ।
CM Maiya Samman Yojana Ki Pahli Kist
CM Maiya Samman Yojana Ki Pahli Kist
राज्य के माता एवम वाहनों का इंतजार हुआ अब खत्म हुआ। 16 अगस्त 2014 का मुख्यमंत्री नया सम्मान योजना की पहली किस्त को झारखंड माता और बहनों लाभार्थियों के खाते में झारखंड महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत जारी किया गया है। अगर आपने भी आवेदन किया तो आपको लाभार्थी लिस्ट का नाम जरूर चेक करना चाहिए इस ब्लॉक के जरिए हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपना नाम चेक कर सकते हैं।
झारखण्ड मुख्यमंत्री जी ने आज यानी 16 अगस्त को CM मैया सम्मान योजना की पहली किस्त जारी कर दी है। योजना के तहत लगभग 80 से 90 प्रतिशत आवेदनो की प्रशासनिक स्विकृति पहले ही मिल चुकी थी । 40 लाख आवेदनो मे से 32 लाख लाभार्थियो के बैक खाते मे 1-1 हजार रुपये की किस्त भेज दी गयी है।
CM मैया सम्मान योजना की पहली किस्त 21 अगस्त को झारखण्ड मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और बहनों के खाते मे भेजने वाली थी लेकिन इसे घटाकर 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन देने की घोषणा की गयी । अन्त मे इसे 16 अगस्त को झरखण्ड की माताओ और बहनो के खाते मे 1-1 रुपये की धनराशि भेज दी गयी है।
CM Maiya Samman Yojana Ki Pahli Kist : Status Check Kare
जानकारी के लिए बता दें की झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड की माताओं और बहनों के खाते में SMS के माध्यम से लाभ धनराशि मिलना शुरु हो कर दिया है। आप अपने मोबाइल पर SMS बाक्स मे बैंक खाते मे प्राप्त हुई धनराशि को चेक कर सकते है। अगर किसी भी माता औऱ बहनों के मोबाइल पर sms नही आया है ।
वह CM Maiya Samman Yojana Ki Pahli Kist देखने के लिए CM Maiya Samman Yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना किस्त की स्टेटमेन्ट देख सकते है। CM Maiya Samman Yojana Ki Pahli Kist की धनराशि की स्थिति को अधिकारिक वेबसाइट पर चेक करने के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र मे जाकर मोबाइल OTP तथा आधार के जरिए आपने धनराशि की स्थिति को देख सकते है।
CM Maiya Samman Yojana Ki Pahli Kist से प्रति जिले 151 महिलाओं को लाभ मिला
Maiya Samman Yojana की पहली किस्त प्रत्येक जिले के 151 महिलाओं को लाभ मिला है । Maiya Samman Yojana के अन्तर्गत जिन महिलाओं के आवेदन स्विकृति मिल चुके थे , उन महिलाओ के खाते मे 1-1 हजार रुपये की धनराशि 16 अगस्त से भेजना शुरु कर दिया है। और जिन महिलाओ के बैंक खाते मे किसी कारण वस उनके खाते मे पैसा नही पहुचा है । तो महीने के अन्त तक हर महिलाओं के बैक खाते मे धनराशि भेज पहुच जायेगी।
इन्हें भी पढ़े —PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
इस योजना के तहत 21 वर्ष से 50 वर्ष तक सभी महिलाओं को 1000 रुपये का लाभ लेने के लिए महिलाए कभी भी आवेदन कर सकती है । झरखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि इसे बंद नही किया जायेगा यह योजना लगातार चलती रहेगी। योजना के तहम महिलाओं के खाते मे रक्षाबंधन के दिन 18 अगस्त को पहली किस्त 1000 रुपये भेज दिये गये है।