Yudh Samman Yojana 2024: 15 लाख रुपये मिलेगें देश के सैनिकों |आवेदन करें

Yudh Samman Yojana 2024 :युद्ध सामान्य योजना :केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना देश के जवानों के लिए कल्याणकारी योजना है। युद्ध समान योजना 2024 के अंतर्गत 1965 और 1971 के भारत पाक युद्ध में भाग लेने वाले वीर सैनिकों को 15 लाख रुपए एकमुश्त सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से सम्मान योजना 2024 की शुरुआत की है।

नई दिल्ली :नई दिल्ली युद्ध समान योजना रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के सैनिक वह उनके परिवारों के लिए चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है यह योजना सैनिकों व उनके परिवारों को लाभान्वित करती है 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्धों वीरता का परिचय दिया है। इस लिए यह योजना देश के 1965 से 1971 के युद्ध में पूर्ण रूप से भाग लेने वाले देश के जवान सैनिक और ऑफिसर जिन्हें समर सेवा स्टार, पूर्वी स्टार और पूर्वी पश्चिमी स्टार के पदक मिले हैं उन्हें यह राशि दी जाएगी।

Yudh Samman Yojana 2024
—————————Yudh Samman Yojana 2024

Yudh Samman Yojana 2024 Overview

योजना का नामYudh Samman Yojana 2024
विभागरक्षा पूर्व सैनिक कल्याण विभाग (DESW)
लांच दिनांक23 जुलाई 2024
लाभार्थी1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले सभी सैनिक को अर्थिक सहायता
दस्तावेजआवेदक का सेवा रिकॉर्ड
सैनिक पहचान पत्र (आईडी कार्ड)
आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
अर्थिक सहायता15 लाख रुपये
उद्देश्यदेश के पूर्व सैनिक को
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
अधिकारिक बेवसाइडdesw.gov.in
Yudh Samman Yojana 2024 फॉर्म डाउनलोडDownload
————————————Yudh Samman Yojana 2024———————–

Yudh Samman Yojana 2024 की विशेषताएं क्या है

Yudh Samman Yojana के तहत उन वीर सैनिकों व उनके परिवारों को 15 लख रुपए की एकमुश्त धनराशि दी जाएगी। जिन्होंने युद्ध में भाग लेकर वीरता का परिचय दिया बल्कि देश को गौरवान्वित भी किया उन्हीं वीर सैनिकों को सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक मूत्र 15 लाख की धनराशि देने के लिए योजना की शुरुआत की है। योजना में वह वीर सैनिक भी शामिल हैं जो युद्ध में रहकर समर स्टार सेवा और पूर्वी स्टार या पश्चिमी स्टार पदक से सम्मानित हुए थे ।

Yudh Samman Yojana 2024 से कौन कौन से लाभ है

  • Yudh Samman Yojana देश के सभी जवाब सैनिक और उनके परिवारों को इस योजना के माध्यम से लाभ मिलेगा
  • इस योजना के अंतर्गत उन सैनिकों को रखा गया है जो 1965 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय हुए ।
  • इस योजना के तहत प्रत्येक वीर सैनिक वह उनके परिवार को 15 लख रुपए की एक एकमुश्त धनराशी दी जाएगी।
  • इस योजना मुख्य उद्देश्य सेवानिवृति सैनिक और उसके परिवार को 15 लाख एकमुश्त धनराशि दे ताकि धनराशि से सैनिक शुरू कर सके।
  • इस योजना का उद्देश्य यह भी है वीर सैनिक को लख रुपए की धनराशि से समानित किया जा सके ।

सरकार देगी 1 लाख रुपये सभी बेटियों को

Yudh Samman Yojana 2024 के आवेदन हेतु पात्रता एवं मापदण्ड

  • देश के वे वीर सैनिक जिन्होंने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में सक्रिय रूप से भाग लिया और युद्ध में विजय हुए ।
  • Yudh Samman Yojana 2024 में वे सैनिक भी शामिल है जो ऑफिसर और इमरजेंसी ऑफिसर्स के पद पर रहकर युद्ध में भाग लिया
  • वह सैनिक भागवत युद्ध में मृत्यु हो जाती है तोYudh Samman Yojana 2024 का लाभ उनकी पत्नी को मिलेगा।

Yudh Samman Yojana 2024 के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का सेवा रिकॉर्ड
  • सैनिक पहचान पत्र (आईडी कार्ड)
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Yudh Samman Yojana 2024 फॉर्म कैसे भरें और डाउनलोड करें?

Yudh Samman Yojana 2024 के आवेदन की प्रक्रिाया

Yudh Samman Yojana 2024 के आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन न होकर ऑफलाइन है इस लिए आवेदक लाभार्थी को योजना के आवेदन हेतु आवेदन फॉर्म सैनिक कल्याण विभाग से प्राप्त कर लें या दिये गये लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर लें

Yudh Samman Yojana 2024 मे आवेदन के लिए फॉर्म मे दी गयी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ लें ।

  • आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ कर उसे भर लें ।
  • आवेदन फॉर्म के साथ संलग्नक दस्तावेज को फॉर्म के साथ संलग्न कर लें ।
  • आवेदन फॉर्म मे हस्ताक्षर बाक्स पर हस्ताक्षर करें।
  • फॉर्म मे भरी गयी सभी जानकारी को चेक करके सैनिक कल्याण विभाग मे जमा कर दे।

Yudh Samman Yojana 2024

निष्कर्ष

Yudh Samman Yojana 2024 के माध्यम से देश जाबाज सैनिको और उनके परिवार को सम्मानित करने के लिए योजना की शुरुआत की । यह योजना एक प्रतीक है देश के सैनिक जबानो के लिए जिन्होने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा अपने आप को सौप दिया। सरकार द्वारा शुरू की गयी यह योजना को कल्याणकारी योजना है जो देश के जबानो के लिए है। धन्यबाद

विडियो देखें

Yudh Samman Yojana 2024

Hello friends, my name is Kuldeep Rana, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to government scheme,Earn money online through this website.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment