Annasaheb Patil Karj Yojana 2024: अन्ना साहब पाटील कर्ज योजना महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्ना साहब पाटील कर्ज योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार 10 लाख से 50 लाख रुपए तक लोन बिना ब्याज के लोगों को प्रदान करते है, जो युवा कुशल और शिक्षित बेरोजगार है।
नई दिल्ली : अन्ना साहब पाटील कर्ज योजना के उद्देश्य राज्य के कुशल और शिक्षित युवा बेरोजगारों लोन के माध्यम से व्यवसाय स्थापित कर सकें और अपने चल रहे व्यवसाय में और तेजी ला सकें। इस योजना को महाराष्ट्र के अन्ना साहब पाटील आर्थिक विकास निगम द्वारा शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य उधमशीलता को बढ़ाकर बेरोजगारी कम करना है।
Annasaheb Patil Karj Yojana 2024 : Overview
योजना का नाम | Annasaheb Patil Karj Yojana 2024(अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना) |
कौन से राज्य की है | महाराष्ट्र राज्य |
कब शुरु की गयी | 2024 |
किसने शुरु की | महाराष्ट्र सरकार |
उद्देश्य | राज्य के कुशल व शुक्षित युवाओ के लिए लोन योजना |
लोन राशि | 10 लाख से 50 लाख तक |
ब्याज दर | 0 प्रतिशत |
दस्तावेज | आधार कार्ड राशन कार्ड निवास प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर ईमेल आईडी 2 पासपोर्ट साइज फोटो स्व-घोषणा पत्र जाति प्रमाण पत्र व्यवसाय-विशिष्ट प्रमाण पत्र बैंक पासबुक CIBIL रिपोर्ट व्यवसाय या परियोजना प्रस्ताव प्रशिक्षण प्रमाण पत्र |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभ | राज्य के वेरोजगार युवाओ को अर्थिक सहायता |
विभाग | अन्ना साहेब पाटिल आर्थिक विकास निगम |
आधिकारिक वेबसाइट | udyog.mahaswayam.gov.in |
Annasaheb Patil Karj Yojana 2024 के उद्देश्य क्या है ?
- Annasaheb Patil Karj Yojana 2024 का उद्देश्य महाराष्ट्र राज्य के प्रत्येक युवा अपना व्यवसाय शुरू कर सके और चल रहे व्यवसाय में तेजी ला सके।
- यह योजना राज्य के शिक्षित कुशल युवा बेरोजगारों को लोन के जरिए रोजगार के अवसर प्रदान करती है।
- इस योजना का उद्देश्य राज्य के निर्धन परिवारों के जीवन स्तर बढ़ावा देना है और वित्तीय रूप से स्वतंत्र करना है ।
- इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार उन युवाओं को अवसर प्रदान करती है जो शिक्षित है कुशल हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन लोगों को व्यावसायिक उपक्रमों के लिए बिना ब्याज दर के लोन देना है।
एक करोड़ महिलाओं के लिए खुशखबरी,अब हर महिने आयेगं अकाउंट 1500 रुपये
Annasaheb Patil Karj Yojana 2024 के पात्रता एवं मापदण्ड
- लाभार्थी को महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
- लाभार्थी के पास व्यवसाय करने के लिए व्यवसाई दस्तावेज़ होने चाहिए।
- लाभार्थी की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- लाभार्थी के बैंक खाता से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए ।
- लाभार्थी जो व्यवसाय शुरू करना चाहता है उसके बारे में उसे पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
Annasaheb Patil Karj Yojana 2024 के लिए दस्तावेज
Annasaheb Patil Karj Yojana 2024 के आवेदन के लिए निम्न दस्तवेजो की जरुरत होगी ।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- स्व-घोषणा पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- व्यवसाय-विशिष्ट प्रमाणन
- बैंक पासबुक
- CIBIL रिपोर्ट
- व्यवसाय या परियोजना प्रस्ताव
- प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
Annasaheb Patil Karj Yojana 2024 मे आवेदन की प्रक्रिया
अन्ना साहब पाटील कर्ज योजना के आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें ।
- अन्नासाहेब पाटील कर योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । https://udyog.mahaswayam.gov.in/
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पंजीकरण टैब पर क्लिक करें ।
- पंजीकरण टाइप खोलते ही आपके पास एक विंडो खुलेगी जिस पर माुगी गई सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड ,लिंग , मोबाइल नंबर, नाम इत्यादि भरे।
- सभी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ कर भरें इसके बाद कैप्चा को फिल करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा जिससे आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा
- इसके बाद दोबारा से होम पेज पर जाकर लॉगिन पासवर्ड और आईडी भरकर लॉगिन कर ले
- लोगों के बाद अपने जिले का चयन करें और मां की गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भर ले
- संलग्न दस्तावेज को अपलोड कर “समित बटन” पर क्लिक करें
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी इस रसीद को सुरक्षित रख ले ।
Annasaheb Patil Karj Yojana 2024 की Important Links
Annasaheb Patil Karj Yojana 2024 की अधिकारिक बेवसाइट | ttps://udyog.mahaswayam.gov.in |
Annasaheb Patil Karj Yojana 2024 रजिस्ट्रेशन करें | राजिस्ट्रेशन |
छत्तीसगढ: सरकार दे रही है सभी बेटियों को 1 – 1 लाख रुपये : यहाँ से आवेदन करें।
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना संपर्क नंबर?
Annasaheb Patil Karj Yojana 2024 के आवेदन मे किसी प्रकार की कोई समस्या या कोई अन्य जानकारी के लिए अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना के पोर्टल पर जाये या टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें.
1800-120-8040
Conlcusion
दोस्तों अन्ना साहब पाटील कर्ज योजना के माध्यम से हमने जानकारी देने की कोशिश की है कि यह योजना किन-किन लोगों के लिए लाभप्रद है, योजना में आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता है या योजना का लाभ किन किन लोगो को मिलेगा। इन सभी टॉपिक के माध्यम से हमने आर्टिकल को कवर किया है, और इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आपके सभी जवाबों के उत्तर मिल गए होंगे, आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा। ऐसे ही हमारे साथ बने रहे। धन्यवाद ।
Frequent Asked Questions
प्रश्न 1: अन्नासाहेब पाटील लोन योजना क्या है?
उत्तर : अन्ना साहब पाटील कर्ज योजना महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्ना साहब पाटील कर्ज योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार 10 लाख से 50 लाख रुपए तक लोन बिना ब्याज के लोगों को प्रदान करते है, जो युवा कुशल और शिक्षित बेरोजगार है।
प्रश्न 2. अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना मे आवेदने के लिए दस्तवेज कौन कौन से है
उत्तर:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- स्व-घोषणा पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- व्यवसाय-विशिष्ट प्रमाणन
- बैंक पासबुक
- CIBIL रिपोर्ट
- व्यवसाय या परियोजना प्रस्ताव
- प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
प्रश्न 3: अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना किस राज्य की है
उत्तर: महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना एक लोन योजना है