Contractor Saksham Yuva Yojana:ठेकेदार सक्षम युवा बेरोजगार योजना हरयाण सरकार द्वारा शुरु की गयी एक पहल है । इस योजना के तहत सभी शिक्षित वेरोजगार 10 हजार युवाओं का ठेकेदार बनाने की पहल है. इसके अलावा युवा लाभार्थी को 3 लाख का कर मुफ्त लोन दिया जायेगा साथ ही 25 लाख रुपये के अन्तर्गत विकास कार्यों हेतु दिये जायेगे .आगे पढ़े
हरयाणा सरकार राज्य के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है । जिसमे ऐसे युवाओं को शामिल किया गय है जिनके पास काम तहत कोई अनुभव नही है उन्हें भी योजना के अन्तर्गत रखा गया है। ठेकेदार सक्षम युवा योजना क्या है?, योजना के तहत पात्र कौन-कौन है?और योजना के लाभ क्या है, आवेदन कैसे करें?
Contractor Saksham Yuva Yojana का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना |
---|---|
योजना शुरू करने वाला राज्य | हरियाणा |
योजना लाभार्थी | हरियाणा के युवा |
योजना उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार मुहैया कराना |
योजना लाभ | युवाओं को रोजगार प्रदान करना |
योजना प्रकार | चालु |
योजना लाभार्थी | 10000 युवा |
आयु | 18 से 40 वर्ष के युवा |
योजना शुरू | 15 फरवरी 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | CLICK |
ठेकेदार सक्षम युवा योजना(Contractor Saksham Yuva Yojana) क्या है?
हरयाणा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा ठेकेदार सक्षम युवा योजना ने को शुरु किया. इस योजना के अन्तर्गत राज्य के 10000 शिक्षित तथा बेरोजगार युवाओं को स्वारोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए सरकार द्वारा पोर्टल शुरु किया गया है जिसमे आवेदन कर सभी युवा खुद का बिजनेस कर स्वारोजगार और आत्मनिर्भर बनें।
Contractor Saksham Yuva Yojana के तहत हरयाणा सरकार द्वारा आवेदन करने वाले पात्र युवाओं को 3 लाख रुपये बिना ब्याज का ऋण देगी जिससे युवा अपना रोजगार शुरु कर सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 10,000 शुक्षित बेरोजगार युवाओं को ठेकेदार बनाना है।
ठेकेदार सक्षम युवा योजना के पात्रता दस्तावेज
- हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- CET स्कोर कार्ड
- शिक्षा सम्बंधित दस्तावेज
- बैंक खाता कॉपी
ठेकेदार सक्षम युवा योजना के लाभ क्या है?
ठेकेदार सक्षम युवा योजना मे आवेदनक करने लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा।
हरयाणा राज्य के युवा जिन्होने इंजीनिरिंग / डिप्लोमा किसी सरकारी तथा प्राइवेट संस्था से डिग्री ली है योजना के तहत पात्र है । इस योजना मे आवेदन कर सकते है ।
इस योजना से जुड़कर राज्य के सभी युवाओं को 3 लाख का लान बिना ब्याज के देने की बात की गयी जिससे सभी युवा अपना खुद का रोजगार /बिजनेस कर सके ।
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को ठेकेदार बनाना है और उनके लिए हरयाणा सरकार द्वारा फ्री ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध की है ताकि राज्य वे युवा जिनके पास रोजगार के तहत कोई कौशल नही है । वे Contractor Saksham Yuva Yojana से जुड़कर सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ उठा सकते है और बेरोजगारी से मुफ्त हो सकते है।
तीन महीने की ट्रेनिंग क्या है?
ठेकेदार सक्षम युवा योजना के तहत सभी युवा लाभार्थी जो इसमे आवेदन करते है योजना के तहत 10000 युवा जो बी.ई/बी.टेक तहत इंजीनिरिंग किया है तथा जिनके पास PPP ID है । इसके आलावा वे युवा जिंहोने हरयाण सरकार द्वारा करायी जा रहा CET(Common Entrance Test) की मेरिट लिस्ट मे है और राज्य सरकार द्वारा सी या डी ग्रुप की नौकरी के तहत आवेदन करते है, ठेकेदार सक्षम युवा योजना के तहत पात्र है।
- ठेकेदार सक्षम युवा योजना मे आवेदन करने वाले युवाओं के ट्रेनिंग कराने वाली संस्था 26000 रुपये की धनराशि खुद अदा करेगी ।जिसके तहत कुछ शर्तों को पुरा करना अनिवार्य है ।
- आवेदन करने वाली युवाओं के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम है तो उन्हें एक भी पैस देना नही पडेगा। ट्रेनिंग का सारा खर्च ट्रेनिंग कराने वाली संस्था उठायेगी।
- अगर युवा के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के बीच है 50% का खर्च आवेदक को खुच उठाना पड़ेगा बाकी धनराशि ट्रेनिंग संस्था देगी।
- इसके अलावा आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक है तो ट्रनिंग का सारा खर्च आवेदक को खुद उठाना पड़ेगा । ठेकेदार सक्षम युवा योजना के तहत आवेदक को ट्रनिंग का लाभ नही दिया जायेगा।
Contractor Saksham Yuva Yojana मे कैसे आवेदन करें
Contractor Saksham Yuva Yojana मे आवेदन करने के लिए नीचे दिेये गये स्टेप के जरिए आवेदन कर सकते है।
Step 1: Contractor Saksham Yuva Yojana मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना की अधिकारिक पर जायें —
Contractor Saksham Yuva Yojana
Step 2:अधिकाारिक वेबसाइट पर Contractor Saksham Yuva Yojana पर क्लिक करें
Step 3: इसके बाद आपको click here forApply Under Contractor Saksham Yuva Scheme पर क्लिक करे
Step 4: इसके बाद आप Contractor Saksham Yuva Yojana मे रजिस्टर करने के लिए फैमली आईडी या CET ID का प्रयोग कर Contractor Saksham Yuva Yojana मे आवेदन कर सकते है।
विडियो देखे
Contractor Saksham Yuva Yojana की महत्वपूर्ण लिंक
विवरण | लिंक |
---|---|
अधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीएफ | PDF Download |
ऑनलाइन आवेदन लिंक | CLICK |
ठेकेदार सक्षम युवा योजना वेबसाइट | CLICK |
होम पेज पर जाये | CLICK |
Frequently Asked Questions
प्रश्न 1. सक्षम युवा योजना के पात्र कौन है?
उत्तर: सक्षम युवा योजना के पात्र के लिए हरयाणा का निवासी होना चाहिए. लाभार्थी 10वीं तथा 12वीं पास हो तथा लाभार्थी की आयु कम से कम 21 से 35 वर्ष का हो चाहिए और लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
प्रश्न 2. सक्षम युवा रोजगार योजना क्या है?
उत्तर:सक्षम युवा योजना हरयाणा सरकार द्वारा शुरु की गयी है जिसमे हरयाणा राज्य के 10 हजार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ठेकेदार बनाया जायेगा . जिसके तहत सभी ठेकेदार युवाओं को 25 लाख रुपये तक के विकास कार्यो हेतु दिये जायेगे।
प्रश्न 2. सक्षम युवा योजना पात्रता दस्तावेज क्या है?
उत्तर: सक्षम युवा योजना के तहत सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निम्न पात्रता दस्तावेज होना अनिवार्य है ।
- इस योजना के तहत लाभार्थी को हरयाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी की आयु कम से कम 18 और 35 वर्ष से अधिक नही होना चहिए
- लाभार्थी के परिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नही होना चाहिए
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- लाभार्थी के पास पैनआधार कार्ड/वोटर आईडी आदि दस्तावेज होना चाहिए ।