CM Kisan Yojna:ओड़िसा के उपमुख्यमंत्री(Deputy CM) केवी सिंह देव द्वार बुधवार को संसद मे किसानों की आर्थिक स्थिति मे सुधार के लिए मुख्यमंत्री किसान योजना को शुरु किया है. इस योजना के तहत जिन किसानों के पास अपनी कृषि योग्य भूमि नही है उन्हें 12,500 रुपये सालाना दिया जायेगा। मुख्यमंत्री किसान योजना क्या है? किन-किन किसानों को होगा लाभ, कैसे आवेदन करें आइए जानते है।
बुधवार को ओड़िसा राज्य को उपमुख्यमंत्री द्वारा कालिया योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री किसान योजना कर दिया है।
नई दिल्ली(CM Kisan Yojna): ओड़िसा राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरन माझी पुरानी KALIA ( ) पुरानी योजना को बदलकर एक नई योजना मुख्यमंत्री किसान योजना को शुरु किया है। पुरानी KALIA योजना के तहत किसानों को 4000 रुपये 2-2 हजार रुपये की दो किस्तो मे सालाना दिया जाता था वही इसे बदलकर किसानों को 12,500 रुपये 5-5 हजार रुपये की दो किस्तों में तथा 1250 रुपये की तीसरी किस्त मे दिया जायेगा।
क्या है? CM Kisan Yojna
ओड़िसा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत भूमिहीन किसानों की आर्थिक स्थिति मे सुधार के लिए तथा उनकी आय मे बृद्धि के लिए 12,500 रुपये सालाना देगी ।
ओड़िसा सरकार की योजना से किसानों को 12,500 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी । मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 मे 1,935 करोड़ रुपये का बजट आबंटित किया है । यह योजना किसानों के एक महत्वपूर्ण योजना है .क्योकि भारत देश एक किसान बहुमूल्य देश है जहां 3.7 करोड़ से 15 करोड़ लोग किसान है और खेती कर अपना अपने परिवार का पालन-पोषण करते है ।
किन किसानों को मिलेगा CM Kisan Yojna के तहत लाभ
बुथवार को ओड़िसा विधान सभा मे उपमुख्यमंत्री द्वारा घोषण की गयी कि पहले पुरानी योजना के तहत किसानो को 4000 रुपये की धनराशि 2-2 हजार की दो किस्तो मे छोटे तथा सीमान्त किसानों को दिये जाते थे वही अब किसानोंं को (मुख्यमंत्री किसान योजना CM Kisan Yojna) के तहत 12,500 रुपये अब से प्रतिवर्ष दिये जायेगा .
राशि किसानों के बैंक खाते सीधे दिये जायेगे। यह राशि 5-5 हजार की दो किस्त तथा 1250 रुपये की तीसरी किस्त के जरिये किसानों को लाभ मिलेगा। यह धनराशि किसानों को नौखई तथा अक्षय त्रितीय के दिन दिये जायेगे
मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत 45,76524 छोटे तथा सीमान्त किसानों तथा 19,12,122 भूमिहान किसानों को लाभ मिलेगा। छोटे तथा सीमान्त किसानों को 4000 रुपये की धनराशि 2-2 हजार रुपये की दो किस्तों मे मिलेगा. इसके आलाबा वे किसान जिनके पास भूमि नही , वे कृषि के लिए दुसरे किसाने के खेतों मे काम करते है ।
ऐसे किसानों को 12,500 रुपये ती किस्तो मे किसानो को संबंधिक कृषि कार्य तथा बागवानी के लिए देने का निर्णय लिया है ।
योजना का बजट क्या है?
ओड़िसा सरकार 2024-24 के वित्तीय वर्ष मे मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत 1,935 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है । इन राशियों से किसानों के आर्थिक लाभ प्रदना करना है ताकि वे आपना कृषि संबंधित कार्य तथा बागवानी कर सके। इससे किसानो की आय बढेगी जिससे किसान परिवारिक बोझ को कम कर पायेगें।
विडियो देखें ——
CM Kisan Yojna
मुख्यमंत्री किसान योजना के दस्तावेज
CM Kisan Yojna के आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता होगी । सभी पात्र किसान लाभार्थियों को योजनाक का लोभ लेने के लिए नीचे दिये गये दस्तावेज को इकट्ठा कर लें ।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक के खाते का विवरण
- आवासीय पता विवरण
- फोटो
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री किसान योजना के आवेदन की प्रक्रिया
योजना मे आवेदन के मुख्यमंत्री किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये — क्लिक करें
कालिया पोर्टल पर आपको दाहिने साइड पर फॉर्म मेन्यु दिखेगा पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे पढ़ कर सावधानी पूर्वक भर लें।
फॉर्म भर कर उसके साथ संलग्नक दस्तावेजो के साथ आवेदन फॉर्म को जमा कर दे।
भरें हुए फॉर्म को डाउनलोड कर लें
मुख्यमंत्री किसान योजना का आवेदन फार्म की स्थिति जाने
मुख्यमंत्री किसान योजना की आवेदनक स्थिति को जानने के लिए “Know Your Status “
सामने क्लिक पर जाये
आप अपने आधार नंबर या टोकन नंबर से आवेदन की स्थिति को जान सकते है।
Know Your Aplication Status | क्लिक |
KALAIA( Scheme) योजना क्या है?
कालिया योजना 2024 को चुनाव से पहले लाकर ओड़िसा सरकार द्वारा 2019 के आम चुनावों के बाद तहलका मचा दिया है । भले ही कालिया योजना एक चुनावी मुद्दा पर राज्य के किसाने को योजना से अर्थिक मदद मिलेगी ।
आपको बता दे, कालिया योजना बुधवार को ओड़िसा विधानसभा मे उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव द्वारा नाम बदलकर मुख्यमंत्री किसान योजना कर दिया है । इस योजना के तहत भूमिहीन किसान तथा छोटे व सीमान्त किसानों को 12000 रुपये एक वित्तीय वर्ष मे दिया जाता है . इसके अतिरिक्त 500 रुपये अलग से दिया जाता है ।
Frequently Asked Questions
प्रश्न 1. कालिया योजना क्या है ?
उत्तर : कालिया योजना उड़िसा सरकार द्वारा शुरु की गयी योजना है जिसके तहत किसानो को 12,500 रुपये सालाना आर्थिक लाभ मिलेगा।