Subhadra Yojana:शनिवार को उड़ीसा सरकार द्वारा मैंने सशक्तिकरण को कढ़वा देने के लिए सुभद्रा योजना को शुरु किया है. जिसके तहत महिलाओं को 10000 रुपये सालाना आर्थिक लाभ दिया जायेगा. यह राशि महिलाओ के खाते मे 5-5 हजार रुपये की दो किस्तो मे आयेगी। आगे जानते हैं की योजना में आवेदन कैसे करें और इसके क्या-क्या लाभ है ।
नई दिल्ली(Subhadra Yojana):केंद्र
केंद्र द्वारा महिला शसक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजना शुरू किया है. जिससे देश की कई महिलाओ का योजनाओ से लाभ हुआ है । इसके अलग कई राज्यो ने भी अपने अपने राज्यो मे महिला शसक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की योजनाए लाती रहती है । ऐसे ही आडिसा सरकार द्वारा महीला शसक्तिकरण को ध्यान मे रखते हुए सुभद्रा योजनी को शुरु किया है।
ओडिसा सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ महिलाओ को आर्थिक लाभ देने का लिए सुभद्रा योजना को लाई है जिसके तहत महिलाओं को 5 -5 हजार रुपये की धनराशि दो किस्तो मे एक साल मे दिये जायेगे। इसके अतिरिक्त महिलाओं को 500 रुपये एक्स्ट्रा दियों जायेगे । किन किन महिलाओं को ये लाभ मिलेगा औऱ कौन सी महिलाएं योजना के पात्र है. आइए जानते है।
Subhadra Yojana का संक्षिप्त विवरण
Attribute | Details |
---|---|
योजना का नाम | Subhadra Yojana |
घोषणा दिनांक | 12 May 2024 |
राज्य | Odisha |
लाभार्थी | Only Woman |
लाभ | INR 50,000 |
उद्गेश्य | Woman Empowerment |
द्रारा | ओडिसा सरकार द्वारा |
आयु | 21 and 60 years old |
आयु कब से | 1 जुलाई 2024 से |
Application Mode | Online/ Offline |
Start Date | 17 September 2024 |
नरेद्रमोदी के जन्म दिवस पर | |
Last Date | Update Soon |
सुभद्रा योजना क्या है?
ओडिसा सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ महिलाओ को आर्थिक लाभ देने का लिए सुभद्रा योजना को लाई है जिसके तहत महिलाओं को 5 -5 हजार रुपये की धनराशि दो किस्तो मे एक साल मे दिये जायेगे। इसके अतिरिक्त महिलाओं को 500 रुपये एक्स्ट्रा दियों जायेगे । किन किन महिलाओं को ये लाभ मिलेगा औऱ कौन सी महिलाएं योजना के पात्र है. आइए जानते है।
प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर बधाई के तौर पर ओडिसा सरकार द्वारा सुभद्रा योजना को शुरु किया है. जिसके तहत महिलाओं को 10000 रुपये सालाना दिये जायेगे और यह राशि महिलाओं को अगले पांच वर्ष तक दिये जायेगे।
ओडिसा सरकार द्वारा Subhadra Yojana की घोषण
सुभद्रा योजना मे कौन सी महिलाएं पात्र है?
सुभद्रा योजना(Subhadra Yojana) के तहत वे महिलाए पात्र है जो ओडिसा राज्य की मूल निवासी है ।
जिनकी उम्र 1 जुलाई 2024 तक 21 वर्ष है और 60 वर्ष से अधिक नही है ।
राज्य की जो भी महिलाएं राज्य द्वारा अन्य पेंशन जैसे छात्रवृत्ति आदि के तहत 1500 रुपये या अधिक एक माह मे या 180000 रुपये एक वर्ष मे पाती है वे महिलाए योजना के तहत पात्र नही होंगी. अर्थात उन्हे सुभद्रा योजना के तहत लाभ नही मिलेगा।
योजना के तहत वे महिलाए भी पात्र नहीं होगी जो राज्य सरकार या केंद्र सरकार के तहत सरकारी सेवा मे है.
और जो महिलाएं जिनकी आय अच्छी है अर्थात आर्थिक रुप से संपन्न है उन्हें भी सुभद्रा योजना के तहत लाभ नही दिया जायेगा।
जो महिला आयकर (टैक्स ) देती है, वह भी सुभद्र योजना की पात्र नही है।
सुभद्रा योजना के तहत बजट कितना है?
सुभद्रा योजना(Subhadra Yojana) के तहत राज्य सरकार महिलाओं को 10-10 हजार रुपये सालाना दिये जायेगें . यह राशि को 2024-25 से 2028-29 तक पांच सालों तक दिये जायेगैं . इस तरह से महिलाओं को 50-50 हजार रुपये दिये जायेगे । सरकार राशि को आवंटित करने के लिए रक्षाबंधन तथा राष्ट्रीय महिला दिवास का दिन तय किया है। सुभद्रा योजना के तहत राज्य सरकार 55,825 रुपये का बजट की घोषणा की है।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम(UPS) UPS Pension Scheme
किन महिलाओं को 500 रुपये एक्स्ट्रा दिये जायेगे?
सुभद्रा योजना(Subhadra Yojana) के तहत महिलाओं को 5 -5 हजार रुपये की धनराशि सीधे बैंक खाते मे भेज दिये जायेगे। इसके अलावा महिलाओं को सुभद्रा डेबिट कार्ड भी दिया जायेगा । 500 रुपये का ओवर ड्राफ्ट उन महिलाओं को दिया जायेगा जो भी महिला शहरी तथा ग्रामीण को मिलाकर सर्वाधिक डिजिटल ट्राजेक्शन करने वाली 100 महिलाओं को दिया जायेगा।
Subhadra Yojana की अधिक जानकारी के लिए विडियो को देखे
सुभद्रा योजना मे आवेदन हेतु फार्म कहां से ले?
सुभद्रा योजना के आवेदन के लिए महिलाओ को अपने पास के आगनवाड़ी केंद्रो ,ब्लाक,जन सेवा केंद्रो से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है । यह फार्म महिलाओं के लिए नि:शुल्क है अर्थात महिलाओं को इसके लिए को शुल्क नही देना पडेगा। सुभद्रा योजना के तहत राज्य सरकरा द्वारा टीम गठित की गयी है जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत निगरानी मे रहेगी । महिलाए आवेदन फार्म चाहे तो जन सेवा केंद्र या ब्लाक जाकर जमा कर सकती है. जमा के बाद उन्हे एक रशित दे दिया जायेगा ।
Frequently Asked Questions
प्रश्न 1. सुभद्रा योजना क्या है ?
उत्तर: सुभद्रा योजना के तहत ओडिसा राज्य की महिलाओं को 5-5 हजार रुपये की दो किस्तों को 10 हजार सालान रुपये दिये जायेगे।
पश्न 2. सुभद्रा योजना किस राज्य की है?
उत्तर: ओडासा राज्य